- कस्बे के प्राचीन मदरसा इशा अतुल इस्लाम के निकट किया गया वृक्षारोपण
कैराना (शामली)। वन महोत्सव के अवसर पर पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित मदरसे के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले सात दिवसीय वन महोत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नगर के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित मदरसा इशा अतुल इस्लाम के निकट किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये। इस दौरान स्वप्निल कुमार यादव उपजिलाधिकारी कैराना/अधिशासी अधिकारी (अति०प्रभार), व योगेश कुमार अवर अभियन्ता (सिविल), शाकिर हुसैन कर अधीक्षक, जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, इरशाद अली निर्माण लिपिक, तासीम अली जलकल लिपिक, इनाम हसन गृह कर लिपिक, रविन्द्र कुमार सफाई लिपिक, विपुल पंवार अधिष्ठान लिपिक, रविकान्त योजना लिपिक व मौहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक सहित पालिकाकर्मियों व सभासदों आदि ने भाग लिया।
...............................