पूर्व विस अध्यक्ष रहे समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पांडे होंगे नेता प्रतिपक्ष
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने सात बार के विधायक पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया है।पूर्व श्रम स्वास्थ्य मंत्री रहे माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा से विधायक हैं। महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है। माता प्रसाद पांडे विधानसभा में अखिलेश यादव का स्थान लेंगे।              
     बतां दें कि शिवपाल यादव ने भी माता प्रसाद पांडे के नाम पर सहमति व्यक्त की है। पीडीए की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण समाज को अपनी तरफ आकर्षित करने की बड़ी पहल की है।
.........................
Comments