कैराना (शामली)। माहे मोहर्रम की 7वीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जानिसारों की याद में शिया सोगवारों द्वारा मातमी जुलूस निकाला। इस दौरान सोगवारो द्वारा जमकर सीनाजनी की गई।
रविवार को नगर के मौहल्ला अंसारियान स्थित इमाम बारगाह खुर्द सहित शाहिद हुसैन, अली मियां, सफदर हुसैन व सैय्यद अली हैदर के अजाखाने से बरामद होकर नोहा खानो व मातमदारो के साथ जुलूस इमामबारगाह कला के चौक पर पहुंचे। जहां कौसर जैदी, अली हैदर जैदी, अमीर हैदर, गुलजार अली, कुर्रत मेहंदी, मो आगाज व मो जफर ने नोहा खानी की। तथा शिया सोगवारो ने जमकर सीनाजनी की। इस दौरान नासिर हुसैन, बुंदन अली, शराफत हुसैन, शाह रजा जैदी, अजहर हुसैन,जावेद रजा, काजिम हुसैन, मौ.आलम, सरवर हुसैन, राजा अली खांं,अता अली खां, नादिर हुसैन, आसिफ हुसैन, शबी हैदर, यावर अली, रजी हैदर, डॉक्टर फरहत व मेहरबान अली मिर्जा आदि मैजूद रहे।
इससे पूर्व कस्बे के दोनों इमामबारगाहों खुर्द व कलां के अलावा अजाखाना साकी हाल, सरदार हुसैन, नादिर अली खां व सैय्यद मौहम्मद के आजखानों में मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना मुस्तफा इस्लामी तथा मौलाना इमरान गदीरी ने खिताब किया। हजरत उलेमा ने अब्बास के फजायल व मसायब भी बयान किए। जिसमें मर्सिया खाना बस्सी हैदर साकी, मुदस्सिर जैदी व हुसैन हैदर ने की।
......................