कैराना (शामली)। टेलर की दुकान पर कपड़े के विवाद को लेकर व्यक्ति की कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना को टेलर व उसके भाई ने अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एएसपी व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के भाई ने आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी है।
नगर के मोहल्ला छडियान निवासी शाहिद उर्फ कालू (45) पुत्र यूनुस कुरैशी मोहल्ले में ही नाज टेलर के यहां कपड़े सिलाई के लिए दिए थे। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह टेलर की दुकान पर कपड़े लेने के लिए पहुंचा। इसी को लेकर टेलर के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद टेलर के भाई हारून ने शाहिद को पकड़ लिया, जिसके बाद टेलर इमरान ने उसके सीने में कैंची घोंप दी। उसे करीब सात इंच तक घाव हुआ और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा व्यक्ति को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा निरीक्षण करते हुए परिजनों से जानकारी हासिल की गई।
उधर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का बताया गया है। उसके दो बेटी व एक बेटा है। वह पंजाब में कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था। मोहल्ले में शनिवार को प्रवेज की बारात कांधला जाने को लेकर वह टेलर से कपड़े लेने पहुंचा था। घटना से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई सावेज की ओर से इमरान व हारून निवासीगण मोहल्ला कायस्थवाड़ा कैराना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
वही, एएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
..............................