स्वस्थ रहने के लिए स्वछता जरूरी है : रीता चौहान
कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित 127 बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 खाना खाने के बाद खिलायी गयी।             शनिवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझाया की मिटटी मे खेलने से या कोई भी काम करने से हमारे हाथो मे छोटे छोटे रोगाणु लग जाते हैं जो खाना खाते समय हमारे पेट मे चले जाते हैं और कीड़े बन जाते हैं। इसलिए आप सभी को एल्बेंडाजोल की ये मीठी गोली दी जा रही है जो आप सभी को चबाकर खानी है। इससे पेट मे सभी प्रकार के कीड़े मर जाते हैं। ये कीड़े हमारा भोजन खाते रहते हैं जो हमारे शरीर को कमजोर कर देते हैं। इसलिए हमे शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोने चाहिए। हमे अपने परिवेश की स्वच्छता के साथ साथ व्यक्तिगत स्वछता पर भी ध्यान देना चाहिए। नाख़ून भी छोटे ही रखने चाहिए जिससे इनमे गन्दगी न घुसे। बाल भी सदा साफ़ रखने चाहिए।स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है।
......................
Comments