👉 गठवाला खाप के थांबेदार और भाकियू कार्यकर्ता पहुंचे कोतवाली
👉 पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन
कैराना (शामली)। गठवाला खाप के थांबेदार और भाकियू कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर जालसाजी के मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
नगर के मोहल्ला शेखबद्धा निवासी मजाहिर हसन के साथ गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह व भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना से मुलाकात की। इस दौरान मजाहिर हसन की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया। पत्र में आरोप लगाया है कि पांच लोगों ने षड्यंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करा रखे हैं, जिसकी नोटरी कराई गई है। दस्तावेज में उससे चार—चार लाख रुपये के दो चेक वापस लेकर आठ लाख रुपये नकद देना दर्शाया गया है तथा उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। पीड़ित ने बताया कि उसे कोई रुपया नहीं मिला है। मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
.....................