बता दें कि गत माह 24 जुलाई दिन बुधवार की देर शाम डीएम शामली रविंद्र सिंह व एसपी रामसेवक गौतम ने नगर के मुख्य मार्ग शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में विधि-विधान के साथ कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आरती का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ शिविर संचालकों तथा शिवभक्त कांवड़ियों ने भाग लिया। शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे है कांवड़ शिविर का समापन हो गया।
उधर, कस्बे के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में पवित्र गंगाजल की कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों का मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया।
...............