👉 गांव रामड़ा में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन
👉 बोले किसानों के हक की लड़ाई रहेगी जारी
कैराना(शामली)। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि हमारा देश लोकतांत्रिक है, जिसमें आमजन और किसानों को मौलिक अधिकार दिए गए हैं। लेकिन, सरकारों से किसान आजाद नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि शीघ्र ही किसान आयोग का गठन नहीं करती है, तो आंदोलन किया जाएगा।
रविवार को ठाकुर भानु प्रताप सिंह गांव रामड़ा में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महताब जंग के आवास के निकट आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से किसान आयोग के गठन की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार अनदेखा कर रही है। किसान आयोग का गठन होना चाहिए और उसमें केवल किसान ही शामिल हो। आयोग को फसलों के दाम तय करने का अधिकार भी मिलना चाहिए, ताकि फसलों के उचित दाम तय किए जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नेता वोटों के लालच में किसानों को देवता तक बताते हैं, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली जाने से भी रोक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जातिवाद और धर्मवाद पर राजनीति करने वाले राजनेताओं को आउट कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब 2021 में हमें दिल्ली जाने से रोका गया था, उसके बाद हमने किस क्रांति दल राजनीतिक पार्टी बनाई है, जो चुनाव भी लड़ेगी। जो किसानों की बात करेगा, वही भारत पर राज करेगा और टकराने वाले चूर-चूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में किसानों की यात्रा मुफ्त होनी चाहिए। किसान टोल नहीं देंगे। जब ऑन रोड गाड़ी ले ली है, तो फिर टोल का क्या मतलब। टोल लेना है, तो वेतन लेने वाले जनप्रतिनिधियों से लें।
उन्होंने कहा कि देश में ट्यूबवेलों की बिजली मुफ्त हो, किसानों का तमाम कर्ज माफ हो और आयोग का गठन हो। इस ओर यदि केंद्र सरकार ध्यान नहीं देती है, तो आगामी 11 सितंबर को लखनऊ में गन्ना संस्थान में आयोजित होने वाली बैठक में वह आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महताब जंग ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई सदैव लड़ी जाएगी। इस अवसर पर नासिर को प्रदेश महासचिव, अनूप चौधरी को जिलाध्यक्ष शामली, आदिल को युवा जिलाध्यक्ष, सादा को युवा मंडल अध्यक्ष, रिजवान को युवा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री शक्ति सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष देशपाल प्रधान, ग्राम प्रधान पति रमेश, विशाल, सोनू शर्मा, मोनिश, आजम, साबिर आदि मौजूद रहे।
.........................