शिवरात्रि पर मंदिरो में श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह से किया गया जलाभिषेक


👉 मंदिरों को फूलों व प्रकाश व्यवस्था से सजाया

कैराना (शामली)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बनखंडी महादेव मंदिर में बाबा को जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर को चारों ओर से फूल मालाओं और लाइटर से सजाया गया। वहीं, देर शाम महा आरती का आयोजन किया गया साथ मध्य रात्रि तक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए कलाकारों के द्वारा देवाधिदेव महादेव की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिस पर श्रद्धा और शिव भक्त कांवड़िया झूमते नजर आए। 
     शिवभक्तों की सुविधाओं को देखते हुए व्रत के प्रसाद का वितरण किया गया। कांवड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा डॉ शैलेंद्र चौरसिया चिकित्साधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना, डॉक्टर प्रदीप कुमार व डॉक्टर अमरीश तोमर के नेतृत्व में कांवड़ियों का नि:शुल्क उपचार किया गया।
      वहीं, श्री बाबा वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा कावड़ियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। सिविल में डॉक्टर सपन गर्ग, डॉक्टर श्रीमती उर्मिला गर्ग, डा.अभिषेक,अरविंद कश्यप, आलोक गर्ग,कमल सैनी, राकेश गोयल, डॉक्टर प्रवीन भारद्वाज रामडा वालो का विशेष सहयोग रहाl। मंदिर कमेटी की ओर से सभी शिव भक्तों का स्वागत किया गया वही हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कस्बा इंचार्ज आनंद कुमार यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान मुख्य रूप से पंडित स्वराज शर्मा, अनिल कुमार मित्तल, नरेंद्र सिंघल, रामशरण, अशोक अग्रवाल, मनी गर्ग, रविंद्र कुमार, रमेश चंद्र, अजय कुमार, तरूण मित्तल, विशाल कंसल, संजीव गोयल, संजय सिंघ,ल मास्टर अमित, अंकुर भारद्वाज, सुशील सिंघल, राकेश वर्मा, जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, नाथीराम कश्यप, वैभव, चिराग, रजत वर्मा, अमन, निखिल, शिवम, ऋषभ, भूषण, कन्हैया, जतिन व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
       उक्त के अलवा कस्बे के मोहल्ला कायस्थवाड़ा पीपलोतला, पट्टोंवाला, घोसाचुंगी, शंकरसोदियान, आलकलां, दरबारखुर्द व टीचर्स कॉलोनी सहित आदि स्थानों पर स्थित शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया।
         उधर, ग्रामीण क्षेत्रों कंडेला, ऐरटी, जगनपुर, भूरा, अलीपुर, पंजीठ, झाडखेडी, बुच्चाखेडी व ऊंचागांव आदि गांवों के शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
.................

Comments