मशहूर शायर रजमी की 12वीं बरसी पर कुरान ख्वानी कर मांगी मगफिरत की दुआएं

कैराना (शामली)। मशहूर शायर मुजफ्फर इस्लाम रजमी की 12वीं बरसी पर उनके आवास पर कुरान ख्वानी कर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई।
देश-विदेश में अपनी शायरी व ग़ज़लों के लिए मशहूर शायर मुजफ्फर इस्लाम रजमी का जन्म कैराना नगर के मोहल्ला बेगमपुरा में 5 जून 1935 को हुआ था। 19 सितंबर 2012 को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। उनके अनेकों शेर लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही में नेताओ द्वारा सुनाए जाते है। बृहस्पतिवार को उनकी 12वीं बरसी पर उनके आवास पर कुरआन-ए-करीम की तिलावत कराई गई। जिसके बाद उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई।
--------
Comments