कैराना (शामली)। मशहूर शायर मुजफ्फर इस्लाम रजमी की 12वीं बरसी पर उनके आवास पर कुरान ख्वानी कर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई।
देश-विदेश में अपनी शायरी व ग़ज़लों के लिए मशहूर शायर मुजफ्फर इस्लाम रजमी का जन्म कैराना नगर के मोहल्ला बेगमपुरा में 5 जून 1935 को हुआ था। 19 सितंबर 2012 को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। उनके अनेकों शेर लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही में नेताओ द्वारा सुनाए जाते है। बृहस्पतिवार को उनकी 12वीं बरसी पर उनके आवास पर कुरआन-ए-करीम की तिलावत कराई गई। जिसके बाद उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई।
--------