बागपत। हिंदी दिवस के उपलक्ष में चतुर्थ चार दिवसीय ऑनलाइन हौसला राष्ट्रीय शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा 2024 का शुभारंभ 14 सितंबर को तथा समापन 17 सितंबर को होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद यामीन ने बताया कि हौसला राष्ट्रीय शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा आयोजित चतुर्थ 4 दिवसीय 14 सितम्बर 2024 हिन्दी दिवस से प्रारम्भ होकर 17 सितम्बर 2024 तक चलेगा। इसमें 4 दिन ऑनलाइन काव्य पाठ रहेगा जिसमें एक दिन बाल कवियों (छात्र- छात्राओं) के लिए निर्धारित होगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के इच्छुक शिक्षक और छात्र-छात्राएं इस गूगल फॉर्म को हिन्दी में भर दें।
गूगल फॉर्म👇👇
चारों दिन अलग-अलग थीम पर आधारित रचनाएं सुनाई जाएंगी। एक प्रतिभागी केवल एक थीम और एक दिन के लिए प्रतिभाग कर सकेंगे। सभी अपनी पूर्ण रचना इसमें भरें तथा कविता की 4 से 6 पंक्तियों की ऑडियो भी इस फॉर्म में अपलोड करें। यह गूगल फॉर्म भरने से आपकी प्रतिभागिता निश्चित नहीं हो जाती आपकी रचना को सम्मिलित करने अथवा न करने का सम्पूर्ण अधिकार हौसला कोर टीम के पास सुरक्षित है। कोई समस्या आने पर निम्नलिखित मोबाइल नम्बर मौ० यामीन- 9027393335 संयोजक, जितेन्द्र कुमार- 9760663665 सह संयोजक व अमित कुमार मौर्य- 7017978451 तकनीकी विशेषज्ञ से संपर्क करें।
...............