मां-बहन की गाली देने पर दोस्त ने कर दी दोस्त की गोली मारकर निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार


शामली। थाना थानाभवन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की सयुक्त कार्यवाही में अल्प अवधि में थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत हसनपुर लुहारी स्थित सहकारी समिति के गोदाम के चौकीदार की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में शामिल 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार करने के साथ ही उनके के कब्जे से आलाकत्ल 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।
         ज्ञात हो कि गत 17 सितंबर को थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत हसनपुर लुहारी स्थित सहकारी समिति के गोदाम में ऋषभ पुत्र योगेन्द्र सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम मारुखेड़ी थाना थानाभवन जो सहकारी समिति के गोदाम पर चौकीदार के पद पर नौकरी कर रहा था जिसका शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करते हुये, मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। 
        घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता योगेन्द्र सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 05 टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । 
      इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/हत्या में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के निकट पर्यवेक्षण में थाना थानाभवन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की सयुक्त कार्यवाही में थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत हसनपुर लुहारी सहकारी समिति के गोदाम में चौकीदार की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या मे शामिल 02 हत्याभियुक्त को आलाकत्ल 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल
UP11CP 8131 व घटना के समय पहने कपड़े सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत जेल रवाना कर दिया है।
👉 घटना का विवरण व उद्देश्य - घटना में गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग उर्फ काका पुत्र रामकुमार सैनी निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली  ने बताया कि मेरा ऋषभ पुत्र योगेन्द्र निवासी ग्राम मारुखेडी थाना थानाभवन जनपद शामली के साथ 5-6 महीने से मिलना जुलना था हम दोनो एक साथ बैठकर खा पी लेते थे मै अक्सर समय मिलने पर ऋषभ के पास कादरगढ में दुकान पर चला जाता था । ऋषभ दिन में दुकान ग्राम कादरगढ में करता था तथा रात्रि में ग्राम हसनपुर लुहारी में स्थित सहकारी समिति में गार्ड का काम करता था जब भी मुझे मिलना होता था तो मै दोनो में  से किसी भी जगह जाकर मिल लेता था । करीब 10-15 दिन पहले मै ऋषभ के पास कादरगढ स्थित दुकान पर गया था तो ऋषभ द्वारा मुझे बातो बातो में माँ-बहन की गाली दी थी जो मुझे नागवार गुजरी और मुझे बहुत ही बुरा लगा तभी मै घर आकर अपने दोस्त रमन पुत्र मुकेश निवासी मौ0 हाफिज दोस्त कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली से मिला और मैने सारी बात बताई तो रमन कहने लगा कि ऋषभ ने तेरे साथ अच्छा नही किया है मै तेरे साथ हूँ हम दोनो मिलकर ऋषभ से बदला लेगे और हम दोनो ने ऋषभ को मारने की योजना बनाई। जानकारी हुई कि 16 सितंबर की रात्रि में ऋषभ डयूटी पर आया हुआ है। योजनानुसार हम दोनो रमन की मोटरसाईकिल से 16/17 सितंबर की रात्रि में सहकारी समिति के पास पहुँचे और मोटरसाईकिल बाग के पास खडी कर गोदाम की दीवार कूदकर अन्दर चले गये तो देखा कि ऋषभ दरवाजा बंद कर कमरे में सोया हुआ है तभी रमन बाहर खडा हो गया और मैने दरवाजा खटखटाया जैसे ऋषभ ने दरवाजा खोला तो मैने तमन्चे से ऋषभ के सीने में गोली मार दी और हम दोनो दीवार कूदकर भाग आये औऱ थानाभवन आकर अपने अपने घर चले गये । ऋषभ द्वारा मुझ मां बहन की गन्दी गन्दी गाली दी गई थी । इसी बात से नाराज होकर मैने अपने दोस्त रमन के साथ मिलकर ऋषभ की हत्या की है।

👉 उधर, पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा पुलिस टीम के उत्सार्वधक हेतु 20000/- रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई ।
👉 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना थाना थानाभवन 
2.निरीक्षक जितेन्द्र कुमार शर्मा थाना थानाभवन
3.उप नि0 श्री पविन्द्र कुमार प्रभारी एसओजी टीम जनपद शामली 
4.उ0नि0 श्री फतेह सिंह प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद शामली 
5.उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह एसओजी टीम जनपद शामली 
6.उ0नि0 अशोक कुमार थाना थानाभवन जनपद शामली 
7.है0का0 यशपाल थाना थानाभवन जनपद शामली 
8.है0का0 हरवेन्द्र सिंह थाना थानाभवन जनपद शामली 
9.है0का0 मोहित कुमार सर्विलांस सैल जनपद शामली 
10.है0का0 ललित शर्मा एसओजी टीम जनपद शामली 
11.है0का0 सुरेश कुमार एसओजी टीम जनप शामली 
12.का0 अनुज यादव थाना थानाभवन जनपद शामली 
13.का0 मनीष कुमार सर्विलांस सैल जनपद शामली 
14.का0 मोहित सांगवान सर्विलांस सैल जनपद शामली
15.का0 सुशील बुटार सर्विलांस सैल जनपद शामली 
16.का0 दीपक निर्वाण एसओजी टीम जनपद शामली 
17.का0 अनुज कुमार एसओजी टीम जनपद शामली 
18.का0 दीपांकुर त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली 
19.का0 मौ0 शादाब एसओजी टीम जनपद शामली 
...........................
Comments