👉 सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध एनएसएस स्वयंसेवियों ने नगर पालिका के सहयोग से चलाया जागरूकता अभियान
कैराना(शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना शामली की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर पालिका परिषद कैराना के सहयोग से बस स्टेशन कैराना,उत्तर प्रदेश परिवहन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें एनएसएस प्रथम इकाई के माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
स्वयंसेवियों ने डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के निर्देशन एवं नेतृत्व में नगर पालिका परिषद,कैराना के शाकिर हुसैन कर अधीक्षक, मो. असलम एस.बी.एम लिपिक, वकार अली कंप्यूटर ऑपरेटर, साहिल कांबोज, आरिस, आसिफ, सारिब कर संग्रहकर्ता, सूरज कुमार व रमेश आदि के सहयोग से बस स्टेशन पर साफ सफाई की। परिसर में पड़े हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे कूड़ेदान में डंप कर नगर पालिका परिषद के कार्मिकों को सौंपा ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। इसके पश्चात समस्त स्वयंसेवियों, नगर पालिका परिषद के कार्मिकों, उपस्थित जन सामान्य व बालकों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई। समवेत स्वर में स्वयं गंदगी न करने तथा दूसरों को गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करने का प्रण किया।
एनएसएस स्वयंसेवियों तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा बस स्टेशन के बाहर स्थित फल विक्रेताओं से संपर्क किया तथा उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग तथा पॉलीथिन का प्रयोग न करने के प्रेरित किया। स्वयंसेवियों ने उन्हें समझाया कि सिंगल यूज प्लास्टिक रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा है लेकिन इससे पर्यावरण एवं मानव व जीव जंतुओं के जीवन को खतरा है। इनके उत्पादन व दहन से ग्रीन हाउस गैस निकलती है जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण है साथ ही इनकी रीसाइक्लिंग भी कठिन होती है।
एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवियों ने कस्बा वासियों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाएं तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवी विशाल,सोनिया, आंचल,मुकीम,अन्नू,सुहैल, नेहा, रूमा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.....................