👉 दो तस्कर 60000 रुपए के नकली नोट तथा 4700 रूपए के असली नोट, हुंडई कार,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर ने गत रात्रि अपनी पुलिस टीम के सहयोग से नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हजारों के नकली वे असली नोट,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड व अन्य सामान हुंडई वर्ना कार से बरामद किए। यह गिरोह पूर्व में भी दो लाख रुपए के नकली नोटों की तस्करी कर चुका है। जिसका खुलासा मंगलवार को एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया।
बता दें, कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवं लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी, उपनिरीक्षक असगर अली, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल आशीष, राजन, संदीप कुमार व अजय के साथ कल देर रात अम्बाला रोड पर चेकिंग पर थे,कि तभी अम्बाला रोड पर ही सामने से आ रही हुंडई वर्ना कार को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,परन्तु वह नहीं रूके तथा अपनी गाड़ी को तेजी के साथ दौड़ाते हुए निकल गये। पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए इस गाड़ी का पीछा कर इस गाड़ी को अम्बाला रोड स्थित बड़ी नहर के पास रुकवाकर इस कार की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया, गाड़ी चला रहे दो जालसाजों विजय कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी कमलानगर फरकपुर हरियाणा एवं मुकेश पुत्र सोमप्रकाश निवासी गांव मनोहरपुर थाना सदर बाजार को गाड़ी में रखे 60000 के नकली नोट व 47 सौ रूपए के असली नोट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं मोबाइल फोन के साथ पकड लिया।
पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी 2 लाख रूपए के नकली नोट थाना बेहट के गांव डाडवा निवासी प्रताप सिंह खालसा को दे चुके हैं। और आज भी यह नकली नोट सहारनपुर के दुकानदारों के पास चलाने के लिए आये थे, लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
..................