👉 एनएसएस स्वयंसेवियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा का दिया संदेश
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर पालिका परिषद कैराना के सहयोग से नगर के मोहल्ला आलकलां स्थित बौद्ध विहार में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें एनएसएस प्रथम इकाई के माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
शुक्रवार को स्वयंसेवियों ने डॉ डोली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के निर्देशन एवं नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कैराना के मो.असलम एसबीएम लिपिक, वकार अली कंप्यूटर ऑपरेटर, सूरज कुमार, साकिब, शारिब खान व मोहम्मद अनस आदि के सहयोग से मोहल्ला आलकलां कैराना स्थित बौद्ध विहार में स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वयंसेवियों ने परिसर में स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर तथा महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं को नमन किया तत्पश्चात सफाई अभियान प्रारंभ किया। उन्होंने परिसर में स्थित मंदिर के आस-पास के स्थान की भी सफाई की। परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक और कचरे को एकत्रित कर कूड़ेदान में डंप कर निस्तारण हेतु नगर पालिका परिषद को सौप दिया।
एनएसएस स्वयंसेवियों तथा नगर पालिका परिषद के सहयोगियों ने मिलकर मानव चैन बनाकर जन सामान्य को स्वच्छता का संदेश दिया। एनएसएस स्वयंसेवियों ने वहां के वासियों से बात की तथा उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक से मानव,जीव जंतुओं और पर्यावरण को होने वाले बुरे प्रभावों से अवगत कराया। तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवियों ने आज महाविद्यालय के पास स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया जिसमें बिना हेलमेट पहने और ट्रिपलिंग करने वाले बाइक सवारों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया तथा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवी काजल, प्रदीप, आंचल, मुकीम,आदित्य,शोबिया,जेबा, रूमा,अन्नू,हरप्रीत,सुहैल, हरप्रीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.................