रविवार को माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बहरोडा,राधना इनायतपुर,अल्लीपुर,मेघराजपुर आदि गावों के परिषदीय स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। सभी स्कूलों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष की आयु से ऊपर के निरक्षरो की साक्षरता परीक्षा कराई कराई गई। सभी केन्द्रो पर परीक्षा का शुभारंभ केंद्र व्यवस्थापको/प्रधानाध्यापको द्वारा कराया गया। परीक्षा में गावों के 15 वर्ष की आयु से ऊपर के निरीक्षर जिनके पास साक्षर होने का कोई प्रमाण नहीं हैं। वो परीक्षा में शामिल किए गए। इन सभी को सरकार द्वारा शिक्षा विभाग से साक्षर होने का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। यह परीक्षा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नूपुर गोयल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सचिव मेरठ श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन में करायी गयी है।
वही, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी नोडल अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का पर्यवेक्षण करते हुए माछरा ब्लॉक में नव भारत साक्षरता परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता व सफलता पूर्वक सम्पन्न कराई और बताया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा कॉपी चैक कर तीन दिन में लक्ष्मण सिंह जिला समन्वयक मेरठ के विकास भवन में जमा करे। ग्राम पंचायत बहरोडा मे शिक्षा प्रेरक आसमा परवीन, स्वयं सेवी शिक्षक नोशेर अली, हफीजुर्ररहमान, तशरीफ़ अली ने परीक्षा कराई। राधना इनायतपुर में शिक्षा प्रेरक तरन्नुम जहां स्वयं सेवी शिक्षिका तबस्सुम व ममनून अली आदि ने परीक्षा कराई। माछरा ब्लॉक मे सैकड़ों की संख्या में निरक्षरों ने परीक्षा मे प्रतिभाग किया।
नव भारत साक्षरता परीक्षा में प्रा.वि.बहरोडा से प्रेमचन्द (प्र.अ.), जावेद अली, रामकिशन सिंह,मो.आरिफ, तशरीफ़ अली, नौशेर अली, आसमा परवीन, हफीजुर्रहमान तथा राधना से रेखा रानी (ई.अ.), तरन्नुम जहां,अजहर जावेद, तबस्सुम महबूब, मनतशा व ममनून अली आदि शिक्षकों, शिक्षामित्र, शिक्षा प्रेरको, अनौपचारिक अनुदेशकों तथा स्वयं सेवी शिक्षकों आदि का परीक्षा में विशेष सहयोग रहा तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराई गई।
..........................