हौसला शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा का हुआ समापन

 बड़ौत (बागपत)। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा चतुर्थ चार दिवसीय 'हौसला' ऑनलाइन शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे के चौथे दिन शिक्षक कवि सम्मेलन के रूप में आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षा अनमोल रत्न विषय पर अपनी रचनाओं का काव्य पाठ किया। 
        कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्या ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नीलकंठ कुमार प्रभारी हिन्दी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने अपने आशीर्वाद के साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में जितने भी दार्शनिक,महापुरुष अपनी मातृभाषा से ही विद्वान और सफल हुए। डॉ. रविन्द्र कुमार प्रभारी सीआईईटी एनसीईआरटी ने सामाजिक विकास में हिन्दी के माध्यम को महत्वपूर्ण बताया साथ ही शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग और प्रोत्साहित किया कि अपनी इस काव्य प्रतिभा को अपने शिक्षण कार्यों में बच्चों के विकास के लिए करें।
     अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आज के वरिष्ठ कवि डॉ. हरिओम पंवार बहुत ही आवश्यक मीटिंग में उपस्थित होने के कारण अपने वीडियो संदेश द्वारा हौसला टीम और कार्यक्रम की सफलता और प्रतिभागी शिक्षक कवि-कवियित्रियों को शुभकामनाएं भेजी। और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में आकाशवाणी और बाद में राष्ट्रीय शैक्षिक तकनीकी संस्थान के रेडियो प्रस्तोता रहे अपनी कविताओं के माध्यम से साहित्य और विज्ञान के संगम को व अपने आशीर्वचनों से सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
       खण्ड शिक्षा अधिकारी बागपत उदित कुमार और द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इनका धन्यवाद व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन बागपत के निवाडा विद्यालय से डॉ. भावना जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल प्रमुख के रूप में एसआरजी अमित कुमार मौर्य, सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार, आजमगढ़ से अनिल कुमार मौर्य, एसआरजी श्वेता वर्मा, हापुड़ से भावना शर्मा, निवाड़ा बागपत ज्योति सागर 'सना', बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से फिरोज खान तथा संयोजक के रूप में बागपत से राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ. यामीन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 
    विदित हो कि इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन वर्ष पहले बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा हिन्दी के विकास और इसके माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता  संवर्धन हेतु किया गया था जिसकी संरक्षक डायट बागपत की उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा और श्रीमती गीता चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।
       आज समापन अवसर पर प्रतिभा बागपत, आकांक्षा व मंजू भारती, बागपत, अर्चना पांडेय गौतमबुद्ध नगर, विकास कौशिक बागपत, पूनम नैन बागपत, अमित कुमार वर्मा बिजनौर, रविन्द्र सिरोही बागपत, राजकुमार शर्मा हापुड, अजय कुमार शर्मा बागपत, प्रतिमा उमराव फतेहपुर, कृष्ण कुमार दीक्षित जालौन, अमित गोयल बागपत, शाजिया गुल उस्मानी हापुड़, रीना काकरान मेरठ, पारुल चौधरी बागपत, भावना सुल्लेरे महोबा, डॉ. बबीता खोखर बागपत, कविता मधुर बागपत, कुसुम कौशिक गौतमबुद्ध नगर, डॉ. सुमित्रा मलिक बागपत, कुसुमलता बागपत तथा हापुड़ से पूजा मित्तल ने अपनी काव्य प्रस्तुति द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया।
..................
Comments