विज्ञान के बढ़ते कदम विषय पर 'हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा आयोजित



बड़ौत (बागपत)। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा चतुर्थ चार दिवसीय 'हौसला' ऑनलाइन शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे के दूसरे दिन 'विज्ञान के बढ़ते कदम' विषय आयोजन किया गया।
       कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्या ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ, पूर्व संयुक्त निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने अपने संबोधन में हिन्दी दिवस पर आयोजित इस कवि सम्मेलन के दूसरे दिन के विषय विज्ञान और उसके प्रगति की विकास यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागी शिक्षक कवियों और श्रोताओं को हिन्दी के विकास, प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया। 
      विशिष्ट अतिथि कमल किशोर प्रवक्ता शोध एससीईआरटी उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। खण्ड शिक्षा अधिकारी बागपत उदित कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद किया।
      इस वर्ष के उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रतापगढ़ से सहायक अध्यापक श्याम प्रकाश मौर्य प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में उपस्थित होकर अपने उत्कृष्ट कार्यों को साझा करते हुए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। 
      कार्यक्रम का सुन्दर संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका हापुड़ भावना शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल प्रमुख के रूप में एसआरजी अमित कुमार मौर्य,सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार, आजमगढ़ से अनिल कुमार मौर्य, हापुड़ से भावना शर्मा, निवाड़ा बागपत से डॉ. भावना जैन व सिसाना बागपत से ज्योति सागर, बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से फिरोज खान तथा संयोजक के रूप में बागपत से राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ. यामीन का सहयोग रहा।
    विदित हो कि इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन वर्ष पहले बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा हिन्दी के विकास और इसके माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता  संवर्धन हेतु किया गया था जिसकी संरक्षक डायट बागपत की उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा और श्रीमती गीता चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।
    द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में सुनील कुमार बहराइच, गीता रानी सचदेवा मेरठ, दिनेश कुमार बागपत, मीना भाटिया गौतम बुद्ध नगर, अरविन्द कुमार सिंह वाराणसी, पायल मलिक बागपत, अरशद अली सहारनपुर, पूनम गुप्ता अलीगढ़, ज्योति विश्वकर्मा बांदा, रीना कुमारी बागपत, राजकुमार शर्मा चित्रकूट, साकेत बिहारी शुक्ल चित्रकूट, सुमन यादव गौतम बुद्ध नगर, शालिनी गुप्ता सोनभद्र, मिर्जा मिन्हाजुद्दीन मेरठ, सुशील कुमार सहारनपुर, शशिबाला श्रीवास्तव रायबरेली, कुसुम कौशिक गौतम बुद्ध नगर, बरूण कुमार दुबे गोरखपुर, मृदुला वर्मा कानपुर देहात व विजय पांडेय देवरिया ने अपनी रचनाओं से सभी को प्रेरित किया।
...........................
Comments