17 छात्रों का जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन
कैराना (शामली)। कांधला क्षेत्र के जसाला स्टेडियम में आयोजित तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना के 17 छात्रों के चयनित होने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
     गत शुक्रवार को जसाला स्टेडियम में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पब्लिक इंटर कॉलेज के 17 बच्चों का चयन जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
     बता दें कि सीनियर वर्ग मे 100 मीटर दौड़ में नदीम, 400 मीटर दौड़ में आकाश कुमार,1500 मीटर दौड़ में आकाश, ऊंची कुद में मोइन खान, गोला फेक मे नदीम, डिस्कस थ्रो मे सलमान, भाला फेक मे सलमान, 60 फुट में नदीम, जूनियर वर्ग मे 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में प्रदीप चौहान, ऊंची कुद में मोहम्मद साकिब, गोला फेक में रिजवान व विशाल, डिस्कस थ्रो में रिजवान, हैमर थ्रो में रिजवान व भाला फेक में पारस कुमार तथा सब जूनियर वर्ग में ऊंची कुद मे मुशाहिद आदि  का चयन जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ। उक्त अवसर पर खेल प्रभारी नवनीत कुमार, रविंद्र मलिक, अमित कुमार, मुकेश शर्मा तथा अरविंद सैनी आदि मौजूद रहे।
......................

Comments