बैंक में 40 लाख रुपए की लूट करने वाला 50 हजारी इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शामली। एसओजी टीम व थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक्सिस बैंक में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से लूटी गयी धनराशि 30,20,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की है।
          ज्ञात हो कि गत 01 अक्टूबर को नमन जैन पुत्र उमेश चन्द जैन ब्रांच मैनेजर एक्सिस बैंक धीमानपुरा शामली द्वारा सूचना दी गयी कि समय करीब 2:00 बजे एक व्यक्ति जो मुंह पर मास्क लगाए हुए था मेरे केबिन में दाखिल हुआ और कुर्सी पर बैठकर एक पत्र दिया पढ़ने के लिए जिसमें लिखा था कि आपके पास 10 मिनट हैं आप मुझे 40 LAKH रुपए दे दो और कहा कि मैं खुद सुसाइड कर लूंगा और आपको मार दूंगा अगर आपने पैसे नहीं दिए उसके द्वारा दिए पत्र को पढ़ने व उसके हाथ दी गई धमकी से मैं डर गया और मैंने उसको समझाया और कहा कि केबिन में कैश नहीं होता लेकिन वह बार-2 यही दोहराता रहा उसके बाद मैं बहुत ज्यादा डरे हुए होने के कारण अपने बैंक के कैशियर (रोहित कुमार) को बुलाया और उसको बैठाकर सारी स्थिति से अवगत कराया तथा उस अज्ञात व्यक्ति ने कैशियर को भी जो बात मुझसे कही थी वही बात कही, फिर उसने मुझसे कहा कि कैशियर से कहो पैसे लाकर दे वरना मैं तुम्हें गोली मार दूंगा तो मैं कैशियर की तरफ हाथ जोड़कर इशारा किया कि कुछ ना बोले तब कैशियर ने 40,00,000/- रुपये लाकर टेबल पर रख दिए थे जिनको उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने बैग में रख लिया और हम दोनों से कहा कि उसे बैंक के बाहर तक आगे चलकर निकाले और हमें हाथ ऊपर करने के लिए कहा और केबिन से निकालकर हमारे पीछे गन लगा दी और हम दोनों उसके आगे केबिन के बाहर आए। जब उसे LIC के गनमैन ने केबिन के बाहर रोकने के लिए गन उसकी तरफ की तो उस व्यक्ति ने हम दोनों की तरफ गन करते हुए दोबारा से धमकाया तब हम उसके आगे आगे एग्जिट गेट की तरफ आगे बढ़े और उपरोक्त व्यक्ति 02.27 pm बजे पैसों को अपने बैग में कंधे पर लटका कर बैंक के गेट से बाहर निकल गया। वह अज्ञात व्यक्ति मुझे तथा मेरे कैशियर को डरा धमका कर बैंक के 40 लाख रुपए लूट कर ले गया है । 
          उधर, वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। बैंक लूट की इस सनसनीखेज घटना का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। बैंक के अन्दर हुई उक्त घटना को लेकर आम जनमानस में काफी रोष था। विभिन्न इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया द्वारा उक्त घटना की लगातार कवरेज करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खडे किये गये थे। 
       शासन स्तर पर भी उक्त घटना की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। सनसनीखेज घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण व बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक शामली के नेतृत्व में 05 टीमों का गठन किया गया था ।
          घटना के अनावरण में लगी टीमों द्वारा बैंक के आसपास व शहर में लगे 673 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी एवं सर्विलांस(मैनुअली/तकनीकी) से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण के माध्यम से अज्ञात अभियुक्त की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया। अभियुक्त की शिनाख्त होने पर गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। लूट कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुरस्कार घोषित किया गया।
        इसी क्रम में रविवार  को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ ध्रुवकान्त ठाकुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर अजय कुमार साहनी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में एसओजी शामली व थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक्सिस बैंक में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना कारित करने वाले इनामी अभियुक्त अमरजीत निवासी लिलौन जनपद शामली को बलवा चौराहा थाना कोतवाली शामली से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
       गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से बैंक से लूटे हुये 30,20,000/- रुपये , घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी) व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व पिट्ठू बैग बरामद हुये हैं। अभियुक्त को घटना के समय पहने हुए कपडों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
.......................

Comments