कैराना(शामली)।आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नगर की टीचर्स कॉलोनी स्थित डी.के. कॉन्वेंट स्कूल मे देश की संस्था आरोग्य भारती के संरक्षण में धनवंतरी दिवस का उत्सव मनाया गया।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ प्रांत के अध्यक्ष डी.पी. राणा, विशिष्ट अतिथि राजकुमार कुच्छल (जिलाध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि अरिहन्त जैन (जिला सचिव), कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार (जिला कोषाध्यक्ष) मुख्य रुप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रांतीय अध्यक्ष डी.पी. राणा ने बच्चों को प्रातः काल से उठकर रात के सोने तक की पूरी दिन चर्या कैसी हो ? ताकि हम सब स्वस्थ रहें, पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार चेयरमैन डी.के. कॉन्वेंट स्कूल ने बच्चों को घर का बना भोजन दिन में सूर्यास्त से पहले करने की प्रतिज्ञा करायी।
राजकुमार कुच्छल ने भारत विकास परिषद (प्रान्त मेरठ) की भारत को जानो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अवनी गोयल व जूनियर वर्ग में अनवी रानी को स्कूल में प्रथम आने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधक संजीव गोयल, प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा, कोर्डिनेटर शान्तनु राज, मनीष वर्मा, श्रीपाल सिंह, घनश्याम सिंह तथा डायरेक्टर गीता रानी व दीपिका गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ संचालक प्रीतम कुमार (प्रीतम) द्वारा कराया गया।
..............................