फिल्म दृश्यम जैसा दृश्य: लापता महिला का डीएम कंपाउंड के बगल में मिला शव
                   (मृतका एकता गुप्ता का फाइल फोटो)
कानपुर। जिलाधिकारी कानपुर राकेश कुमार सिंह के डीएम आवास कंपाउंड के बगल में लापता महिला का कंकाल गढ्ढे से बरामद। 4 महीने पहले महिला को जिम ट्रेनर ने अगवा किया था। जिम ट्रेनर पकड़ा गया तो कांड का खुलासा हुआ। डीएम कंपाउंड से खुदाई करके महिला की लाश को निकला गया।
         सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 4 महीने पहले रोज की तरह ग्रीन पार्क स्थित जिम गई हुई थी, काफी समय तक जब वो वापस नहीं लौटी तो कारोबारी ने जिम ट्रेनर विमल सोनी पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया था। अब कारोबारी की पत्नी का कंकाल डीएम कंपाउंड से सटे भूखंड में जमीन में दबा मिला है। देर रात तक खुदाई करके कंकाल को निकाला गया। कारोबारी की पत्नी 4 महीने से लापता थी, पहले तो उसने खुद उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन जब पत्नी नहीं मिली, तो उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पति को महिला के जिम ट्रेनर पर शक था। डीएम कंपाउंड के बगल से कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
                    एफआईआर लिखाए जाने के अगले दिन पुलिस ने विमल की कार बरामद कर ली थी, उसमें कुछ सामान के अलावा नए सिम कार्ड का जैकेट भी मिला था। इससे यह आशंका जताई गई थी कि दोनों ने अपना सिम बदल लिया है। उसके बाद से पुलिस लगातार विमल सोनी और एकता गुप्ता की खोज में जुटी ही थी। बरामद कंकाल को फोरेंसिक की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्याकांड के खुलासे के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं, क्या विमल ने ही हत्या की या इसके पीछे कोई साजिश है ? शव को डीएम कंपाउंड से सटी जैसी जगह पर कैसे गाड़ा गया ? जहां सुरक्षा सख्त होती है ? पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं, उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
.............................
Comments