कैराना (शामली)। विद्युत व विजिलेंस टीम ने अभियान चलाकर 119 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। बकाया भी वसूल किया गया।
बृहस्पतिवार को अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर ने विद्युत व विजिलेंस टीम के साथ नगर के मोहल्ला आलदरम्यान, मेढ़की दरवाजा आदि में बकाया वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान 17 लाख 11 हजार रुपये के बकाया पर 119 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। साथ ही, आठ लाख 77 हजार रुपये बकाया वसूल किए गए।
टीम में एसडीओ कैराना अमित गुप्ता, टेक्नीशियन मोहम्मद कय्यूम, विजिलेंस के एसआई रोहित मलिक, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
========================