कैराना (शामली)। कस्बे में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में विशाल अन्नकूट भंडारे का शनिवार कल आयोजन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी कैराना अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट तथा समाज सेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कस्बा कैराना में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में अन्नकूट भंडारा कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ कल किया जायेगा। जिसमें शनिवार को दोपहर 12 बजे नगर के चौक बाजार के निकट स्थित कटहरा धर्मशाला में 56 प्रकार के व्यंजनों से बनी सब्जी कढ़ी चावल खीर पूरी आदि व्यंजनों के भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
..........