मीट फैक्ट्री से धरातल में समा रहा मवेशियों का खून

👉 अपर आयुक्त की छापेमारी में खुली पोल—पट्टी, सामान्य जीवन भी मिला प्रभावित, संचालक को जमकर लगाई फटकार, मचा हड़कंप
कैराना (शामली)। सहारनपुर मंडल आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री पर एक बार फिर छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री के प्रदूषण से आसपास के लोगों का सामान्य जनजीवन प्रभावित मिला, तो वहीं वध करने के बाद मवेशियों के खून और प्रदूषित पानी के धरातल में उतारने की भी पोल—पट्टी खुलकर सामने आ गई। इस पर अपर आयुक्त ने संचालक को जमकर फटकार लगाई। वहीं, छापेमारी के चलते फैक्ट्री संचालक एवं वर्करों में हड़कंप मचा रहा।
   सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे अपर आयुक्त रमेश यादव ने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नगर के कैराना—कांधला रोड पर स्थित मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (मीट फैक्ट्री) पर छापेमारी की।
           फैक्ट्री में साफ—सफाई, पशुओं के वध, अवशेषों के निस्तारण आदि के बारे में जानकारी की। इस दौरान फैक्ट्री संचालक से पशुओं के वध के पश्चात खून और प्रदूषित पानी की निकासी के बारे में भी पूछा गया, जिस पर संचालक ने कांधला रोड पर एक खेत में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से निस्तारण करना बताया। फैक्ट्री में नालियों में खून मिला प्रदूषित पानी मिलने पर अपर आयुक्त को संदेह हुआ, तो वह खेत में पहुंच गए। जहां उन्हें सूखी नाली मिली, जिसके अंदर खून अथवा प्रदूषित पानी निकलता नहीं मिला।
----------------
Comments