कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ डॉली प्रभारी रोड सेफ्टी क्लब तथा डॉ नीतू त्यागी, डॉ रीनू व डॉ राम कुमार सदस्य रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा प्रो राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न आवश्यक जानकारियां एवम सावधानियां प्रतिभागियों से साझा की एवं उन्हें शुभाशीष प्रदान किया।
जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ अजय बाबू शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकार का विषय है। भारत सड़क दुर्घटनाओं में विश्व में पांचवे नंबर पर है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता को महाअभियान का रूप देकर जन जन तक पहुंचाना है।
रोड सेफ्टी क्लब की प्रभारी डॉ डॉली ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिताओं की विषय वस्तु एवं नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम में युवाओं की प्रतिभाओं को इन प्रतियोगिताओं से अवसर मिलता है जिससे वे एक सार्थक सन्देश समाज और राष्ट्र को दे पाते हैं।
डॉ योगेंद्र पाल सिंह प्रभारी जंतु विज्ञान विभाग ने सड़क पर पैदल यात्रियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
जनपद स्तरीय पोस्टर,भाषण एवम क्विज प्रतियोगिता में जनपद शामली के पांच महाविद्यालयों, विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना, राजकीय महिला पी जी कॉलेज कांधला, राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली, वी वी पी जी कॉलेज शामली एवं भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैराना के महाविद्यालय स्तर के विजेता छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना से डॉ राकेश कुमार, डॉ आंचल यादव, डॉ विपुल कुमार, राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला से डॉ श्याम बाबू, राष्ट्रीय किसान कॉलेज शामली से डॉ एस.के. श्रोती, भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैराना से श्रीमती बलजीत कौर तथा वी वी पी जी कॉलेज शामली से डॉ जी एन यादव रहे।
भाषण प्रतियोगिता का विषय आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा - एक चुनौती था जिसमें प्रथम स्थान प्रियांशी आर. के.पी जी कॉलेज शामली , द्वितीय स्थान गिनीशा वी.वी. पी जी कॉलेज शामली तथा तृतीय स्थान मुस्कान राजकीय महिला पी जी कॉलेज,कांधला ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता था जिसमें प्रथम स्थान तमन्ना विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना, द्वितीय स्थान जेबा वी.वी.पी.जी.कॉलेज शामली तथा तृतीय स्थान रिया राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज, कांधला ने प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता का विषय भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता था जिसमें प्रथम स्थान आर्यन चौहान आर.के.पीजी कॉलेज शामली, द्वितीय स्थान अजय कुमार आर.के. पीजी कॉलेज शामली तथा तृतीय स्थान निखिल गोस्वामी वी वी पी जी कॉलेज शामली ने प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को 23 नवंबर 2024 दिन शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा सहारनपुर में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्राचार्य ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवी मुकीम, सुहैल,सानिया,नूर शोबिया, मन्ताशा, जेबा, अर्शी तथा पप्पन आदि का विशेष योगदान रहा।
==================================