हरियाणा में हादसे में ट्रक चालक की मौत


कैराना (शामली)। हरियाणा में कोहरे के कारण ट्रकों की भिड़ंत में गांव तितरवाड़ा निवासी चालक की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
   क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी जुबैर ट्रक चलाता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को हरियाणा के यमुनानगर में घने कोहरे के कारण उसका ट्रक सामने चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिसमें वह ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके अंदर फंस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजन हरियाणा पहुंचे। शाम के समय शव को गांव में लाया गया और गमगीन माहौल में सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया।
=================================
Comments