सड़क सुरक्षा एवम यातायात जागरूकता पर पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन


कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई एवं रोड़ सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 13 नवंबर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में 14 नवंबर को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई साथ ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। 
          महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर व्याख्यान के माध्यम उनके जीवन दर्शन, दृष्टिकोण तथा भूमिका से भी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया गया।
       बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर आशीर्वाद प्रदान करते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से परिचित कराया साथ ही उन्होंने अमर स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए भी प्रेरित किया।
      दो दिवसीय प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ नीतू त्यागी रेंजर्स प्रभारी तथा डॉ रीनू महिला प्रकोष्ठ प्रभारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
       13 नवंबर को सड़क सुरक्षा एवम यातायात जागरूकता विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में नूर शोबिया ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय स्थान तथा अरमान कसाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा- एक चुनौती विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संध्या चौहान ने प्रथम स्थान, अरमान कसाना तथा तमन्ना ने द्वितीय स्थान एवम सरवर जंग व प्रियांशु वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
      14 नवंबर को सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम स्थान,मुस्कान मलिक ने द्वितीय स्थान तथा आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
     कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ डॉली एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई व प्रभारी रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हो गया।
===========================

Comments