👉 मतदान के संकल्प हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर व्याख्यान, स्वीप के अंतर्गत मतदान के संकल्प हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान व मतदान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इससे पहले इसे यूनाइटेड प्रोविंसेस के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है बल्कि यह सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों से भी पूर्ण राज्य है।
डॉ डॉली असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की थीम विकास व विरासत: प्रगतिशील पथ पर उत्तर प्रदेश के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम उत्तर प्रदेश के संतुलित विकास और इसकी समृद्ध विरासत पर केंद्रित है।
डॉ उत्तम कुमार प्रभारी राजनीति विज्ञान एवं ईएलसी ने छात्र-छात्राओं को बताया की उत्तर प्रदेश दिवस राज्य की सांस्कृतिक धरोहर , ऐतिहासिक योगदान और प्रगतिशीलता पर गर्व एवं चिंतन मनन करने का दिन है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर मतदान के संकल्प हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह व प्राध्यापकों डॉ डॉली, डॉ उत्तम कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ हंसराज, डॉ रीनू एवं छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर कर एवं समवेत स्वर में समस्त निर्वाचनों में मतदान करने का प्रण लेकर किया।
स्वीप के अंतर्गत आयोजित मतदान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान मलिक बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा मन्तशा बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तमन्ना बीए पंचम सेमेस्टर व साक्षी एम ए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिव्या तृतीय सेमेस्टर व समीर बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त 22 जनवरी 2025 को आयोजित मतदान विषयक मेहंदी प्रतियोगिता में अजरा बीए प्रथम सेमेस्टर व मन्तशा बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेबा बीए प्रथम सेमेस्टर व सानिया फुरकान बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सानिया जाहिद बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में डॉ उत्तम कुमार विभाग प्रभारी राजनीति विज्ञान द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवियों आजम, समीर, सानिया, दिव्या व मुस्कान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
--------------===============-----------------