शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मेलें का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय, शामली में किया गया। जिसमें 52 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।
बुधवार को जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेलें में 5 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, मेलें में 93 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। कार्यक्रम मे कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा 52 अभ्यर्थी चयनित किए गए। पुखराज हेल्थकेयर 08, भारतीय जीवन बीमा निगम 18, ईपेक्स ग्रुप आफ कम्पनी 07, होली हर्ब्स 14, एवं कैरियर व्हील्स प्रा० लि० द्वारा 05 अभ्यर्थी को चयनित किया गया। रोजगार मेलें मे अमरजीत अनुदेशक, सतेन्द्र कुमार प्रधान सहायक ने सहयोग किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी शामली अजय कुमार ने आगे बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 30 जनवरी को कैराना में रोजगार मेलें का आयोजन किया जाएगा। इनमें एल आई सी, पुखराज हेल्थकेयर, होली हर्ब्स, एकेएस जाब्स् आदि कम्पनियों द्वारा स्कैनिंग, सेल्स मार्केटिंग, हेल्पर, सुपरवाइजर टैक्निकल स्टाफ आदि पदों के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। 8वीं, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा आदि योग्यता के अभ्यर्थी रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिए तीन बायोडाटा लेकर आएं। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।
..............---------..............--------------.............