हादसों को दावत दे रहे हैं गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक

कैराना (शामली)। नगर में सड़कों पर दौड़ते गन्ने से भरे ओवर लोड ट्रक हादसों को दावत दे रहे है। 
     बता दें कि इन ओवर लोड ट्रकों से आए दिन कही ना कही हादसे होते रहते हैं बावजूद इसके प्रशासन की मिलीभगत से ये ओवरलोड ट्रक बेखौफ होकर कैराना की सड़कों पर दौड़ते नजर आते है। फिर भी प्रशासन इन पर कोई लगाम नहीं लगा रहा हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या समय रहते प्रशासन इन ओवर लोड ट्रक पर कोई लगाम लगाता है या फिर प्रशासन किसी हादसे की इंतजार में रहता है।
....................=============..................
Comments