चाहे जो भी हो मजबूरी, हेलमेट पहनना है बहुत जरूरी : रोहित राजपूत


👉 सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
 कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई तथा नेहरू युवा केंद्र शामली के संयुक्त तत्वावधान में यातायात प्रशासन शामली से समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों, एनसीसी कैडेट्स एवं रोवर्स रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ डॉली प्रभारी रोड सेफ्टी क्लब एवम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई द्वारा किया गया।
  मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ उत्तम कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा एवम यातायात जागरूकता विषयक किए जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ राकेश कुमार विभाग प्रभारी बॉटनी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण सजगता, प्रतिबद्धता और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता रोहित राजपूत, एआरटीओ शामली रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक,सिग्नल, ड्राइविंग लाइसेंस,पैदल यात्रियों हेतु नियमों,यातायात और सड़क सुरक्षा संबंधी मुख्य जानकारियां प्रदान की।साथ ही नवीन यातायात नियमों की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग नही करने तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले नुकसानों के विषय में भी जागरूक किया। तत्पश्चात उन्होंने छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवम जिज्ञासाओं का समाधान किया।   
           डॉ डॉली प्रभारी रोड सेफ्टी क्लब एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने छात्र छात्राओं को ड्राइविंग करते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने तथा अपने परिवार,आस-पडौस, मित्रों, रिश्तेदारों को सड़क सुरक्षा के संबंध में  जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।  
      कार्यक्रम के अंत में डॉ राम कुमार सदस्य रोड सेफ्टी क्लब एवं एनसीसी प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र शामली के प्रति भी आभार प्रकट किया। तत्पश्चात प्राचार्य एवं उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं वक्ता को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया गया।
      कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के मसी चरण, पप्पन, एनएसएस स्वयंसेवी  मुकीम, सानिया, जेबा, सुहैल, नूरशोबिया,आजम, उस्मान तथा एनसीसी कैडेट्स सादिक, आरजू, स्वेधा, ऊना, किरण, सायमा,असलम, अंजली, दीपांशु व खालिद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.......................============..........................
Comments