शामली। सोमवार देर रात शामली के झिंझाना में कग्गा गैंग के एक लाख इनामी अरशद के साथ हुए एनकाउंटर में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में आज मौत हो गई है।
उनके पेट में 3 गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा था। इस मुठभेड़ में अरशद के 3 साथी भी मारे गए थे।
__________________-----------------------------