👉 पराक्रम दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ एवं मानव श्रृंखला का आयोजन
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई, एनसीसी इकाई एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्रा द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉक्टर डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई व प्रभारी रोड सेफ्टी क्लब तथा डॉ रामकुमार प्रभारी एनसीसी व सदस्य रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर प्राध्यापकों एवम छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नेताजी के लिए राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं था। उन्होंने मातृभूमि को अंग्रेजों की अधीनता से मुक्त करने के लिए आजाद हिंद फौज गठित करने का मार्ग चुना उन्होंने केवल बर्लिन में फ्री इंडिया सेंटर की स्थापना की बल्कि आजाद हिंद रेडियो की शुरुआत कर स्वतंत्रता आंदोलन की गति को विस्तार प्रदान किया।
डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नेताजी के रूप में लोकप्रिय सुभाष चंद्र बोस एक प्रभावशाली वक्ता, कुशल संगठन कर्ता, कूटनीतिज्ञ, सैनिक व महान देशभक्त थे जो भारतीय इतिहास में सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। युवाओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण कर और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए।
डॉ रामकुमार एनसीसी प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को आईएनए, फॉरवर्ड ब्लॉक के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि आईएनए के अनुभव ने वर्ष 1945- 46 के दौरान ब्रिटिश भारतीय सेना में असंतोष की लहर पैदा कर दी जिसके परिणामस्वरूप फरवरी 1946 में मुंबई में नौसैनिक विद्रोह हुआ। इस विद्रोह ने ब्रिटिश सरकार के पैर उखाड़ दिए और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
पराक्रम दिवस के अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए संदेश प्रदान किया। इस अवसर पर बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ राकेश कुमार द्वारा समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण कराई तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ उत्तम कुमार प्रभारी राजनीति विज्ञान, डॉ मुकेश कुमार सदस्य रोड सेफ्टी क्लब उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवियों एवं एनसीसी कैडेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
--------------************................---------------