कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के तत्वावधान में गुरुदयाल कॉलेज ऑफ लॉ झिंझाना में विद्यार्थियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में विद्यार्थियों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात ब्लाक ऊन की ग्राम पंचायत सिंगरा में विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
इस दौरान महिलाओं को उनके मौलिक तथा विधिक अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसिल आलोक चौहान व तरुण मित्तल द्वारा महिलाओं को उनके विधिक और मौलिक अधिकारो से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित महिलाओं को जलपान कराया गया तथा सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान बाबू सागर सिंघल, रमन कुमार, पीएलवी रामफल, विनोद तथा नरेंद्र व ग्राम प्रधान ओमबीर मौजूद रहे।
-------------_________-------------_________------------