कैराना (शामली)। खाटू श्याम भगवान से भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी है, वैसे तो देशभर में खाटू श्याम जी के कई मंदिर हैं. लेकिन उत्तरप्रदेश के शामली जिले के ऊंचागांव में खाटू श्याम का मंदिर भी स्थित है, जहां हर रोज भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। यह खाटू श्याम का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है, सुबह शाम आरती के समय करीब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते हैं और बाबा के नाम के जयकारे लगाते है।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना कांधला रोड पर स्थित एक गांव है जिसका नाम ऊंचागांव है। यह गांव नदी के किनारे बसा हुआ है इस गांव में भगवान के करीब 20-25 मंदिर स्थित है। इस गांव के लोगों की भगवान में काफी आस्था है। 12 नवंबर 2024 में विश्व प्रसिद्ध चुलकाना धाम से श्री खाटू श्याम मंदिर में ज्योति प्रज्वलित कर ढोल नगाड़ों के साथ गांव में विराजमान गई, और खाटू श्याम मंदिर की स्थापना की गई। मंदिर की स्थापना स्वामी विशुद्धानंद महाराज के परम शिष्य स्वामी ब्रह्म स्वरूपानंद ने की थी। गांव की करीब 2500 गज जगह में श्री खाटू श्याम मंदिर बनवाया गया।
इस मंदिर में बाबा श्री श्याम, राधा कृष्ण और हनुमान जी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई साथ में एक मंदिर में माता शाकुंभरी भी विराज मान है, इस गांव के लोगों का कहना है कि माता शाकुंभरी हमारी कुल देवी है। इस गांव व बाहर से आए श्याम प्रेमियों ने बड़ी आस्था के साथ मंदिर में दान दिया है।
-------
श्याम नाम के दीवाने हुवे ग्रामीण
ऊंचागांव में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है मंदिर में सुबह शाम आरती के समय करीब सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित होकर बाबा की आरती करते है और हारे के सहारे की जय, बाबा खाटू श्याम की जय के जयकारे लगाते है। एकादशी और द्वादशी के मंदिर में गांव व दूरदराज के भी काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, बताया जाता है इस दिन मंदिर में पूरा दिन श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। हर दिन मंदिर में श्रद्धालु की संख्या बढ़ती जा रही है। यह मंदिर श्री खाटू श्याम सेवा समिति ऊंचागांव के नाम से रजि० है।
..............