महाशिवरात्रि पर्व किया जलाभिषेक

कांधला (शामली)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवाला हकीम शिवनाथ सिद्ध पीठ अंदोसर मन्दिर कांधला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों द्वारा मन्दिर के वंशानुगत पुजारी पंडित राधेश्याम द्वारा बताई गई विधि अनुसार प्रातः काल के पुण्य मुहूर्त में पवित्र शिवलिंग का बेल पत्र, तिल, शमी पत्र, गंगा जल आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।                 
         बुधवार को मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना हेतु फल फूल आदि की मन्दिर में व्यवस्था की गई।इस अवसर धर्म सिंह, प्रमोद, पवन सिंह, अंजना, जॉनी व अमित गोस्वामी सहित आदि श्रद्धालू परिवार सहित मौजूद रहे।
........................

Comments