बुधवार को मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना हेतु फल फूल आदि की मन्दिर में व्यवस्था की गई।इस अवसर धर्म सिंह, प्रमोद, पवन सिंह, अंजना, जॉनी व अमित गोस्वामी सहित आदि श्रद्धालू परिवार सहित मौजूद रहे।
........................