कैराना (शामली)। पुलिस ने किशोरी को बहला—फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गत 16 जनवरी को कोतवाली कैराना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को गाड़ी में बहला—फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने उक्त प्रकरण में वांछित चल रहे शब्बू उर्फ सद्दू निवासी गांव धलापड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार व मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर जेल रवाना कर दिया है।
................============........................