अपने बच्चों का कल संवारना चाहते हैं तो उन्हें आज स्कूल भेजें : राकेश सैनी

कैराना (शामली)।  प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विभागीय निर्देशानुसार शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड 6 की महिला सभासद कोमल रानी ने किया और अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने की।
     शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओ का स्वागत सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने और पुरुषों का स्वागत सहायक अध्यापक बिलेंद्र सिंह ने किया।
       कार्यक्रम के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अभिभावको और बच्चों मे शिक्षा के प्रति जागरूक करना है । आप सभी से अनुरोध है की जो बच्चे आउट आफ स्कूल हैं अर्थात 6 से 14 वर्ष के वे बच्चे जिनका नामांकन अभी तक किसी भी स्कूल मे नही हुआ है उन बच्चों का नामांकन हर हाल मे इस स्कूल मे कराने मे मदद करें। जिन बच्चों का नामांकन तो है वो किसी भी कारण से स्कूल नही आ पा रहें है उनको प्रतिदिन स्कूल भेजने का वादा करें। याद रखना यदि आप अपने बच्चों का कल संवारना चहाते हो तो उन्हें आज स्कूल भेजें। पढ़ाई को पूजा और स्कूल को मंदिर माने। नियमित स्कूल आने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को इनाम से नवाजा गया। 
    इस अवसर पर उपस्थित अभिभावको से अपील की गयी की 17 फ़रवरी को बच्चों की शैक्षिक योग्यता का आकलन करने मुजफ्फरनगर से शिक्षक आयेंगे। इसलिए आप बच्चों को हर हाल मे स्कूल भेजें। अपार आईडी बनाने का कार्य प्रगति पर है। जिनकी नही बन रही है वो अपने बच्चों तथा अपने आधार अपडेट करा लें। अन्यथा भविष्य मे बड़ी परेशानी होगी। जलपान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
============================
Comments