कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शिविर स्थल कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड 28 आर्यपुरी कैराना में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ जिसका समापन 28 फरवरी को होगा।
शनिवार को शिविर के प्रथम दिन सर्वप्रथम शिविरार्थियों ने शिविर स्थल पर श्रम दान किया व साज सज्जा की। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि शमशाद अहमद अंसारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कैराना, डॉ उत्तम कुमार प्रभारी प्राचार्य, विशिष्ट अतिथिगण डॉ राकेश कुमार विभाग प्रभारी बॉटनी तथा डॉ रीनू असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना एवं श्रीमती अलका प्रधानाचार्य कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय,आर्यपुरी वार्ड 28 कैराना द्वारा रीबन काटकर किया गया। इसके पश्चात युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया तथा भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा एवम कार्ययोजना प्रस्तुत की गई तथा शिविरार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शमशाद अहमद अंसारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कैराना ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को एनएसएस के माध्यम से अपनी प्रतिभा और मानवीय मूल्यों को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है। मूल्य आधारित शिक्षा व्यक्ति में न केवल नागरिक बोध पैदा करती है अपितु उनमें उच्च नैतिक मूल्यों का विकास कर आलोचनात्मक विश्लेषण के गुण को पल्लवित करती है। उन्होंने स्वयंसेवियों को अपने आस पड़ोस के गरीब और साधनहीन बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ उत्तम कुमार प्रभारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों को अपने ज्ञान के प्रकाश से परिवार,समाज और देश को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार ने छात्र- छात्राओं को एनएसएस के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के साथ सामुदायिक सेवा के माध्यम से समाज में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ रीनू ने एनएसएस स्वयंसेवियों को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, कार्यों और उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।
स्वयंसेवियों द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में अतिथियों को पौधा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था और साज सज्जा में एनएसएस स्वयंसेवी मुस्कान नसीम,सानिया नसीम, नूर शोबिया, अरमान, मुकीम, अजरा, आजम, मुबारिक, वैभव व वंश कुमार का विशेष योगदान रहा। सूक्ष्म जलपान ग्रहण कर छात्र-छात्राओं ने दैनिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया राष्ट्रगान के पश्चात उद्घाटन समारोह का गरिमापूर्ण समापन हो गया।
=================================