राष्ट्रीय लोक अदालत में 1 लाख 69 हजार 407 वादों का कराया निस्तारण


👉  4 करोड 23 लाख 60 हजार 688 रुपये की धनराशी का कराया सैटलमेन्ट 

कैराना (शामली)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली अध्यक्ष/जनपद 
 न्यायाधीश विकास कुमार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायालय शामली स्थित कैराना परिसर में मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिलाधिकारी शामली, पुलिस अधीक्षक शामली, बैंक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
   इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय शामली द्वारा सात मामले, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 30 मामलें, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पोक्सो) द्वारा 4 मामलें, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वारा 2 मामलें, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 810 मामलें, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा 454 मामलें, सिविल जज सिनियर डिविजन द्वारा 121 मामलें, सिविल जज सिनियर डिविजन कैराना द्वारा 309 मामलें, सिविल जज जूनियर डिविजन शामली द्वारा 514 मामलें, सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी द्वारा 212 मामलें, सिविल जज जूनियर डिविजन कैराना द्वारा 410 मामलें व अपर सिविल जज जूनियर डिविजन द्वारा 329 मामलों को निस्तारण किया गया। जिसमें कुल धनराशि 94 लाख 77 हजार 230 रुपये को सैटलमेन्ट किया गया। राजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 1 लाख 64 हजार 998 मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 12 लाख 40 हजार 386 रुपये का सैटलमेन्ट किया गया। बैंक के संबंधित 718 प्री लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 3 करोड 16 लाख 43 हजार 72 रुपये की धनराशी का सैटलमेन्ट किया गया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1 लाख 69 हजार 407 वादों का निस्तारण करते हुए 4 करोड 23 लाख 60 हजार 688 रुपये का सैटलमेन्ट किया गया।
***********************************
Comments