शाहजहांपुर। पिता ने चापड़ से गला काटकर 4 बच्चों की हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव के रहने वाले राजीव (36) का पत्नी से विवाद चल रहा था, इसकी वजह से पत्नी मायके चली गई थी। इसे लेकर राजीव गुस्से में था, बुधवार की देर रात राजीव ने बच्चों स्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) का चापड़ से गला काट दिया, इससे चारों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राजीव ने भी आत्महत्या कर ली थी।
एक साल पहले राजीव का एक्सीडेंट हो गया था, उसके सिर में चोट लग गई थी। चोट के कारण वह कभी-कभी अपना मानसिक संतुलन खो बैठता था और काफी गुस्सा करने लगता था। एक दिन पहले ही उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था, इसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। राजीव की शादी 14 साल पहले क्रांति से हुई थी, उनके 5 बेटों में राजीव सबसे बड़ा था। सबसे छोटे बेटे अंकित की भी डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है, उसे ब्रेन ट्यूमर था।
_______________________________________