यूपी के 40 हजार शिक्षको को दिलाया जायेगा पुरानी पेंशन का लाभ

👉 कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व मंत्री कपिल देव अग्रवाल करेगे प्रभावी पैरवी
👉 मुख्यमंत्री की पुरानी पेंशन घोषणा के दायरे मे आने के  बाद भी  गुमराह करने के मामले पर बात करेगे दोनों मंत्री
मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो कद्दावर मंत्री कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अब उत्तर प्रदेश के 40 हजार से अधिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना में शामिल किए जाने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा कथित गैर तथ्यात्मक अड़चन पैदा कर पुरानी पेंशन के लाभ से दूर करने के मामले में मुख्यमंत्री से मजबूत पैरवी करेंगे साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भी सकारात्मक हल कराकर जल्द इस मामले का निस्तारण कराया जायेगा
         रविवार को विशिष्ट बीटीसी  2004 बैच जनपद मुजफ्फरनगर के शिक्षक मंडल के शिक्षको ने दोनों मंत्रियो से मुलाकात कर बताया कि शासन द्वारा जारी मेमोरेंडम के क्रम में विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने मे भौतिक तथ्यो से परे रख नौकरशाह गुमराह करने का माहोल प्रदेश मे पैदा कर दिया गया है जिसका सीधा असर चालीस हजार से अधिक शिक्षको पर पड रहा है
       कौशल एवं विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल  (सदर विधायक जनपद मुजफ्फरनगर से विशिष्ट बीटीसी 2004 शिक्षको के प्रतिनिधि मंडल ने उनको एक भी ज्ञापन सौंपा। बताया कि पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आ रहे शिक्षको को पुरानी पेंशन देने मे अड़चनों को पैदा कर बाधित किया जा रहा है इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई और अनुरोध किया कि 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिलाने में सकारात्मक सहयोग करें इसके शिक्षक तकनीकी व तथ्यात्मक हकदार है। इस  मंत्री  ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री  और बेसिक के उच्च अधिकारियों से बात सब को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित कराने का आश्वासन दिया।  
     तत्पश्चात सभी शिक्षक कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के आवास पर भी गए एवं उनका भी इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया। अनिल कुमार कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच का पूरा मामला कैबिनेट के संज्ञान में है और इस संबंध में मुख्यमंत्री से स्वयं व्यक्तिगत वार्ता करके  शिक्षकों के हित में ही फैसला लिया जाएगा, प्रतिनिधि मंडल के सदस्य व जनपद के शिक्षक समुदाय के नेतृत्व कर्ता अजय गुप्ता, राहुल गोस्वामी, डा संजीव वर्मा ने कैबिनेट मंत्री  को बताया कि 22 जनवरी 2004 को प्रकाशित विज्ञापन ही हमारा प्रशिक्षण/नियुक्ति का विज्ञापन है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा गलत व्याख्या की जा रही है कि है प्रशिक्षण का विज्ञापन था न कि नियुक्ति का, इस संबंध में ज्ञापन के साथ ही RTI द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना व अन्य कागजात भी मंत्री को दी गई।
     इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधिमंडल मे अजय गुप्ता, राहुल गोस्वामी, डा. संजीव वर्मा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, पंकज कुमार, जगत सिंह, सुभाष मास्टर जी, मांगेराम, विकास कुमार, प्रवीण सैनी, अमित स्वरुप शर्मा, विशाल गौतम, शिव शर्मा, सुनील कुमार,, रश्मि माला, शिमला देवी, बीना शर्मा, नीलम सैनी, सूरज कुमार, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका भारी संख्या मौजूद रहे।
***************************************
Comments