👉 प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे तीन दिवसीय योजना मेला 25 से 27 मार्च तक होगा आयोजित
कैराना (शामली)। पालिका में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे तीन दिवसीय योजना मेले का आयोजन किया गया।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप की अध्यक्षता एवं तासीम अली लिपिक जलकल विभाग के कुशल संचालन में शासन के आदेशानुसार प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार- प्रसार हेतु तीन दिवसीय योजना मेले का आयोजन दोपहर 01:00 बजे किया गया। जिसमें जनता को उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया है। तथा विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने हेतु आवेदन कराये जाने का कार्यक्रम तीन दिवस तक क्रियान्वित होगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना के शाकिर हुसैन कर निर्धारण अधिकारी, हिमांशु नारायण अभियंता जलकल, राहुल कुमार अभियंता निर्माण, जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, राकेश कुमार लेखाकार, इरशाद अली निर्माण लिपिक, इनाम हसन गृह कर लिपिक, रविंद्र कुमार सफाई लिपिक एवं मोहम्मद असलम कार्यवाहक लिपिक स्वच्छ भारत मिशन एवं पथ प्रकाश विभाग सहित पालिकाकर्मी एवं नगरवासी मौजूद रहे।
..............=========-----------**********+++++++