पवित्र माह-ए-रमजान का चांद नजर आया

कैराना (शामली)। पवित्र माह-ए-रमजान का चांद नजर आने के साथ ही तराबीह शुरू हो गई है। पहला रोजा कल रविवार को।
      शनिवार की शाम मगरिब की नमाज के बाद चांद नजर आने के साथ ही माह-ए- रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मस्जिदों मे बाद नमाज ईशा विशेष नमाज तराबीह भी शुरू हो गई है। उधर, रविवार से रोजे़ प्रारंभ हो गए है।  
     वहीं, रमजान शुरू होते ही कैराना की जामा मस्जिद क्षेत्र सहित बाजारों में खजला, फैनी व अन्य बेकरी के सामानों की दुकानें सज गई है। 
.........................
Comments