कैराना (शामली)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर पालिका व ब्लॉक का संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कुल 99 नवयुगल शादी के बंधन में बंध गए। सभी को घरेलू सामान व अनुदान के रूप में धनराशि खातों में भेजी गई।
शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत खंड विकास कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद व ब्लॉक स्तर पर कराए गए रजिस्ट्रेशन के तहत कुल 99 नवयुगलों की शादी कराई गई। बीडीओ उमाकांत मुद्गल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कुल 77 नवयुगलों की शादी कराई गई, जिसमें 22 हिन्दू व 55 मुस्लिम जोडे शामिल है।
इनके अलावा नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 22 नवयुगलों के रजिस्ट्रेशन कराए गए थे, जिसमें 3 हिन्दू व 19 मुस्लिम जोडो की शादी रीति रिवाज के साथ कराई गई। सभी के खातों में अनुदान के रूप में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। साथ ही 10 हजार रुपये का घरेलू सामान दिया गया तथा 6 हजार रुपये शादी समारोह पर खर्च किए गए।
*********++++++++**********+++++++++