पवित्र माह-ए-रमजान के प्रथम जुमे की नमाज आज दोपहर कस्बे की प्रमुख शाही जामा मस्जिद व नगर की बड़ी मस्जिदों सराय वाली, ताज खां शहीद वाली, पीपलोवाली, शाहजी वाली, शाही दरबार वाली, बीबो वाली (अड्डे वाली), खुली वाली व मक्की मस्जिद समेत अनेक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम जहानपुरा, गंदराऊ, तीतरवाडा, भूरा, नंगला राई, मोहम्मदपुर राई, पंजीठ व रामडा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नमाज अदा की गई। इस अवसर पर विश्व शांति, राष्ट्रीय एकता अखंडता उन्नति एवं प्रेम भाईचारे के लिए विशेष दुआ मांगी गई।
कस्बे के मुख्य पानीपत रोड स्थित प्रसिद्ध मदरसा इशाअतुल इस्लाम वाली मस्जिद मे भी माह-ए-रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही नमाजियों द्वारा विशेष दुआएं की गई।
वहीं, दूसरी ओर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन तथा सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व एवं सफाई नायकों की देखरेख में मस्जिदों के आसपास विशेष साफ-सफाई कराई गई और सड़क किनारे कली-चूना लगाया गया।
**************************************