रोहतक (हरियाणा)। रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की सूटकेस में मिली लाश के सनसनीखेज मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी ने मामले की हाई-लेवल जांच की मांग की है।
हिमानी की मां ने कहा है कि वह 10 साल से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी। हिमानी 5 महीने से रोहतक में विजय नगर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में अकेली रह रही थी। हिमानी के भाई की करीब 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी, उसके पिता की 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमानी राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होने के बाद से चर्चा में आई थी।
बताया गया है कि 3 दिन पहले हिमानी किसी परिचित की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थी। सूटकेस में मिले शव के हाथों में मेंहदी लगी हुई व गले में चुन्नी थी। हरियाणा पुलिस इस चर्चित मामले की जांच में तेजी के साथ जुट गई है।
.......................................................