राजीव अग्निहोत्री ने दिल्ली उच्च और जिला न्यायालय में विजयी उम्मीदवारों को दी हार्दिक बधाई
नई  दिल्ली। लॉयर्स यूनाइटेड फ्रंट के सदस्यों की ओर से और लॉयर्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष के रूप में अपनी ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय बार और जिला न्यायालय बार चुनावों में विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं!
      मैं उन्हें सकारात्मक बदलाव, प्रगति और बिरादरी के लिए समृद्धि से भरा कार्यकाल देने की कामना करता हूँ। चुनावों को वैधानिक संस्थाओं के रूप में देखा जाता है, चुनाव लोकतांत्रिक राजनीति के मूल में हैं। कम से कम सिद्धांत रूप में तो ऐसा ही है,अगर हमेशा नहीं। हालांकि कुछ लोगों ने विजेताओं और हारने वालों दोनों के लिए मिश्रित भावनाएं व्यक्त की हैं।
         राजीव अग्निहोत्री ने अपने सन्देश में कहा इस संभावना का पता लगाएं कि जो जीत नहीं सका लेकिन फिर भी बिरादरी की सेवा करने की तीव्र इच्छा रखता है । उनके लिए सेवा का मौका हरदम है सेवा के लिए जरूरी नहीं की जीता ही जाये और सेवा सिर्फ जीतने वाला ही कर सकता है ।
       मैं एकता और अखंडता को बढ़ाने के लिए वकीलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की एलयूएफ की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता हूं।
       ईश्वर हमारी बिरादरी को आशीर्वाद देते रहें और हमारे पेशे को महान और मजबूत बनाए रखें।
          सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प पर बधाई सन्देश को बहुत से वकीलों ने सराहा वकील श्यामेन्द्र शर्मा, मयंक गक्खड़, तृषा चेरी, बलदेव शरण, जीतेन्द्र मिश्रा मीनाक्षी, दिनेश कुमार सिंह, मधुसूदन भयाना, राघव कपूर, अरविन्द अग्निहोत्री, प्रियांशु राज, वरिंदर कुमार पांडेय, पुष्पराज सिंह व वीरेन्द दुबे इत्यादि शामिल है।
************************************
Comments