कैराना (शामली)। विश्व जल दिवस के अवसर पर बच्चों को जल की उपयोगिता को समझाते हुए जल संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता को समझाया है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को बताया की धरती पर करीब 70 फीसदी जल है। परन्तु पीने लायक पानी मात्र 3 फीसदी ही है। इसलिए पानी को बहुत ही सोच समझकर उपयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभी भी अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्हें पीने के ले शुद्ध पानी उपलब्ध नही होता है। इसके लिए हम छोटी छोटी बचत कर सकते हैं। जैसे हाथ धोकर तुरन्त पानी बंद करना, अगर नल से कही भी नल व्यर्थ बह रहा है तो उसे तुरन्त बंद करना चाहिए। सरकार इसके लिए सभी सरकारी कार्यालयों आदि मे रेनवाटर हार्वेस्टिंग बनाये हैं। हमारे जैसा स्कूल मे भी बना है। गांव मे भी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे जीवन के लिए जल और शुद्ध प्राणवायु अनिवार्य है । जल तो जीवन का आधार है। इसलिए आप ये बात घर पर भी अपने घर वालो समझायेंगे और खुद भी ऐसा करने का संकल्प लें । ध्यान रहे जल है तो कल है।
+++++++++++++-----------****************